शिलान्यास को लेकर एक बार फिर जोरदार तैयारियों में जुटा राम मंदिर ट्रष्ट

शिलान्यास को लेकर एक बार फिर जोरदार तैयारियों में जुटा राम मंदिर ट्रष्ट
मंदिर निर्माण विहीप के माडल पर ही होगाए भव्यता के लिए सोने का होगा उपयोग
नन्द मोहन
अयोध्या। बीते महीनों से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन में आने वाली अटकलेंए सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के बाद अब दूर होती नजर आ रही है। इस शीलसिले में सीएम योगी व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के मुलाकात को अहम माना जा रहा है। क्योंकि मिल रही जानकारी के अनुसार अब ट्रष्ट प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूमि पूजन के लिए आमंत्रण पत्र भेजेंने तैयारी में जुट गए हैं। वही दूसरी तरफ मंदिर निर्मण के लिए जो 70 फीसदी पत्थर तरासे गए हैंए उनके साफ.सफाई सहित मंदिर परिसर तक पहुचने के लिए रोड़ मैप भी तैयार किए जारहे है।


गौरतलब है कि बीते कई महीनों से भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में कोरोना व एलएसी सिमा विवाद के कारणए मंदिर निर्माण के लिए सबसे अहमए शिलान्यास की तिथि अब तक निश्चित नही हो सकी है। जिसकी अहम कड़ी यह है किए साधुए संतए रामभक्तो सहित मंदिर निर्माण ट्रष्ट भूमि पूजन कार्य प्रधानमंत्री मोदी से कराना चाहते हैं। इसके लिए ट्रस्ट के सदस्य दिल्ली में मोदी से मुलाकात भी कर चुके हैं। मगर देश संकट के दौर में है जिसके चलते अभी तक कोई तिथि निश्चित नहीं हो सकी है। फिर भी ट्रष्ट के पदाधिकारी लगातार भूमि पूजन को लेकर प्रयासरत है। ऐसे में सूबे के सीएम योगी का रामनगरी में दौर तथा रामजन्मभूमि निर्माण कार्यो की समीक्षाए व नगर के विकास योजनाओं की समीक्षा सहित ट्रष्ट प्रमुख दास से मुलाकात के बाद। एक बार फिर शिलान्यास को लेकर चर्चा जोरों पर है। साथ ही अब मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रष्ट के अध्यक्ष नित्यगोपल दास भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखने की तैयारी में है। 
इस शन्दर्भ मे ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने आमंत्रण पत्र भेजे जाने की जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्य गोपाल दास के कुशल क्षेम जानने के लिए मुलाकात की है। इस दौरान राम मंदिर निर्माण व अयोध्या के विकास पर भी चर्चा किया गया है। अब पीएम मोदी को भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया जाना है। जिसके लिए पत्र के माध्यम से समय मांगा जाएगा। साथ ही मंदिर के डिजाइन के संदर्भ में दास ने बताया कि मंदिर विहिप के डिजाइन पर ही बनेगा। जहां भव्यता की बात है तो मंदिर सोने से बनवाया जाएगा। मगर डिज़ाइन विहिप का ही होगा।


श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर भूमि समतलीकरण के बाद अब एलऐंडटी कम्पनी के द्वारा फाउंडेशन तैयार किए जाने के लिए खाका भी तैयार कर लिया गया है। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वही दूसरी तरफ मंदिर निर्माण के लिए कार्यशाला में रखे तराशे गए पत्थरों की साफ सफाई के बादए रामजन्मभूमि परिसर में लाने के लिए जरूरी रूट मैपिंग भी तैयारी कर ली गई है। वही एलऐंडटी ने भी अपने 300 वर्करों को अयोध्या बुलाया है। 


क्या कुछ हो रहा है मन्दिर निर्माण के लिए


३.
मंदिर निर्मण के लिए अब तक पत्थरों को चमकने के लिए 23 तरह के केमिकल  यूज हो रहा है। इस काम को दिल्ली की कंस्ट्रक्शन कंपनी केएलए करवा रही है। हफ्ते पहले इस काम की शुरूत की गई है। जल्द काम जल्द पूरा करने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई जारही है। साथ ही मंदिर के लिए तरासे गए ग्राउंड फ्लोर के पत्थर तैयार कर लिए गए हैं। 28 सालों से पत्थरों को तराशने का काम चल रहा है। तथा अबतक 1 लाख घनफुट पत्थर तराशे भी जा चके हैं। इन पत्थरो से मंदिर के भूतल ग्राउंड फ्लोर तैयार हो जाएगा हैं । इसमे मंदिर के भूतलए सिंह द्वारए नृत्य मंडपए रंग मंडपए कोली गर्भ गृहए स्तंभए बीम और छत के पत्थरों को तराशा जा चुका है। अब मंदिर के प्रथम तल के पत्थरों को भी तेजी से तराशने का काम होगा। यह कार्य दो से तीन तीन महीने में पूरा होने की भी सूचना है।