अयोध्या ।
शादी व मांगलिक कार्यक्रमों की अनुमति के लिए थाना व कोतवाली के चक्कर नहीं लगाने होंगे। विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने अनुमति लेने में हो रही दिक्कतों के बारे में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को बताया। अपेक्षा की कि लोगों को इससे राहत दिलाएं। परिवार के एक सदस्य को आयोजन की अनुमति के लिए कई दिन दौड़ लगानी पड़ती है। कभी दारोगा नहीं मिलते तो कभी प्रशासनिक अधिकारी। अनुमति में विलंब न होने पाए इसके लिए लोग उनके पास सिफारिश कराने आते हैं। अनुमति की राह आसान करें। विधायक की पहल पर जिलाधिकारी ने मांगलिक कार्यों की अनुमति में पुलिस रिपोर्ट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया। विधायक ने बताया कि बिना पुलिस रिपोर्ट के शादी व मांगलिक कार्यों की सीधे अनुमति नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम देंगे। विधायक के अनुसार शहर में नगर मजिस्ट्रेट एवं ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति के लिए आवेदनपत्र देना होगाए वही अनुमति देंगे। जिलाधिकारी ने नयी व्यवस्था की पुष्टि की है।
शादी व मांगलिक कार्यक्रमों की अनुमति