रामनगरी के सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मन्दिर में सख्त हुआ सुरक्षा व्यवस्था

जेष्ठ माह बड़े मंगलवार के पहले दिन नागातित साधु सन्तो ने की भक्तो के लिए मंगलकामना


अयोध्या। आज जेष्ठ माह का पहला बड़ा मंगलवर है। इस माह का प्रत्येक मगंलवार श्रीहनुमानजी  के भक्तो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसलिए भक्तजन प्रतिवर्ष नगर के सभी गली, चौराहे पर भव्य भंडार करते रहे हैं। मगर इस वर्ष बजरंगबली के भक्त नहीं कर सकेंगे अपने आराध्य का दर्शन, पूजा, अर्चन, राग भोग व भंडारा। क्योकि कोरोना महामारी के बन्दी के चलते रामनगरी की गलिया सुनी पड़ी है। साथ ही मंदिरों के द्वार पर प्रशासन का सख्त पहरा कायम है। साथ ही इस माह के मंगलवार के महात्म्य को देखते हुए प्रशासन ने आज सुबह सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दिया है।


ज्ञातव्य हो कि रामनगरी में मौजूद विश्व प्रशिद्ध प्रमुख सिद्धपीठ श्रीहनुमानगढ़ी मन्दिर, कोरोना सक्रमण के लॉक डाउन के कारण श्रद्धालु भक्तो के लिए बंद है। जबकि हनुमानजी की आरती,राग, भोग, पूजा अर्चना पूर्व की भांति ही मंदिर के स्थानीय पुजारी सन्त महन्तो द्वारा अनवरत जारी है। हनुमानगढ़ी के  श्रीमहन्त प्रेमदासजी गद्दीनशीन ने श्रीहनुमानजी के भक्त जनों से अपील की है कि कोरोना विमारी के इस विषम परिस्थिति में सभी भक्तजन अपने घरों में ही रहकर श्रीहनुमानजी महाराज का श्रद्धाभाव से पूजा अर्चन, राग भोग करे। श्रीहनुमानजी सर्वव्यापी है वह सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करगें। हनुमान जी महाराज जल्द अपने भक्तों को कोरोना संकट से मुक्त करे, जिससे सभी भक्त पुनः हनुमानजी महाराजजी का दर्शन पूजन कर सके। हम महाप्रभु श्रीहनुमानजी से सभी भक्तों के लिए मंगलकामना करते है, साथ ही आप सभी से कहना चाहते है कि आपलोग शासन के आदेश का पालन करे, घर पर रहे सवस्थ्य रहे, भगवान आप की सदैव रक्षा करे। जय जय जय श्रीहनुमान जी महाराज।
श्रीहनुमानगढ़ी के अन्य सन्त, महन्थ नागा साधु दिलीप दास, मिथलेश्वर दास, पुजारी रंजीत दास, लक्ष्मण दस, सर्वेश्वर दास, मनोज दास, सम्राट दास, रुद्र दास आदि ने भी भक्तो के लिए मंगलकामना करते हुए अपील किया है कि श्रीहनुमानजी महाराज सभी भक्तों पर अपनी असीम कृपा बनाए रखे। भक्त जन घर पर ही हनुमानजी की पूजा पाठ व आराधना करे। साशन प्रशासन के आदेश का पालन करे। भगवान आप सभी की मनोकामना पूरी करे तथा राष्ट्र व विश्व को कोरोना के भय से जल्द मुक्त करे।