अयोध्या
कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी विश्वव्यापी महामारी के कारण पूरे देश में 25 मार्च 2020 से लागू लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ फैजाबाद नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा विभिन्न बैंकों यथा-पंजाब नेशनल बैंक, शाखा साहबगंज, बैंक आॅफ बड़ौदा, शाखा ख्वासपुरा तथा भारतीय स्टेट बैंक, शाखा साहबगंज-फैजाबाद (अयोध्या) का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। पंजाब नेशनल बैंक, शाखा साहबगंज के निरीक्षण के समय बैंक व ए0टी0एम0 पर कोई भी सुरक्षा कर्मी की तैनाती नहीं पाये जाने पर यहाँ पर शाखा प्रबन्धक को सशस्त्र सुरक्षा कर्मी तैनात करने के निर्देश दियेे। तदुपरान्त अधिकारीद्वय द्वारा बैंक आॅफ बड़ौदा, शाखा ख्वासपुरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान यहाँ पर आने वाले उपभोक्ताओं का विवरण अंकित करने के लिए जो पंजिका रखी गयी है, उसमें उपभोक्ताओं के बैंक में आने, बैंक से जाने तथा बैंक में आने के प्रयोजन तथा उनसे सम्बन्धित अन्य आवश्यक विवरण का अंकन नहीं किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को पंजिका को अद्यतन करने के निर्देश दिये। कैश काउण्टर पर तैनात कर्मी द्वारा ग्लब्स नहीं पहना गया था जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कर्मी को कड़ी चेतावनी देते हुए शाखा प्रबन्धक को निर्देशित किया कि बैंक के सभी कर्मचारी मास्क और ग्लब्स पहन कर ही कार्य करें। यदि वे इस बीच में भोजन या अन्य कार्य करते हैं तो इससे पूर्व ग्लब्स को सावधानीपूर्वक निकाल कर निस्तारित कर दें और पुनः दूसरा ग्लब्स पहन कर कार्य करें। इस बीच ग्लब्स लगाकर नाक, आँख या अन्य किसी स्थान को न छुवें ताकि संक्रमण फैलने का कोई खतरा न रहे। इसके बाद जिलाधिकारी व एस0एस0पी0 द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, शाखा साहबगंज के निरीक्षण के दौरान शाखा प्रबन्धक एवं वहाँ उपस्थित सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे कैश के लेन-देन के साथ-साथ उपभोक्ताओं से फाॅर्म आदि प्राप्त करने तथा उनकी फीडिंग के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क एवं ग्लब्स का प्रयोग करें।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा सभी सम्बन्धित शाखा प्रबन्धकों एवं उनके कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने व बचाव के दृष्टिगत कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें, मास्क और ग्लब्स पहनें तथा कार्यालय एवं ए0टी0एम0 को समय-समय पर सैनिटाइज कराने के साथ-साथ उपभोक्ताओं से भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित करायें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
*********जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने रिकाबगंज, चौक, बेनीगंज, साहबगंज आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर कोविड-19 के प्रसार को रोकने व बचाव के दृष्टिगत जारी लॉक डाउन की स्थिति का लिया जायजा। भ्रमण के दौरान एक से अधिक सवारी वाले कई दोपहिया वाहनों को किया सीज। जिलाधिकारी ने सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के दिए निर्देश। अधिकारी द्वय द्वारा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व पोलिस बल के जवानों को कोरोना के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों कड़ाई अनुपालन करने दिए निर्देश।
लाॅकडाउन के दिशा.निर्देशों के अनुपालन