खजनीध्गोरखपुर
खजनी क्षेत्र धुव्हां में मिला कोरोना पजटिव मरीज
खजनी क्षेत्र छताई धुव्हां कटघर एगांव हुआ सील
खजनी क्षेत्र सतुआभर में स्थित बंगाली का दुकान सील
कोविड .19 कोरोना वायरस रूपी वैश्विक रूपी महामारी का कोप लगातार बढ़ता नजर आ रहा है ।।इसी क्रम में खजनी तहसील में तीसरा कोरोना पाजिटिव केस पाया गया । आज खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा धुव्हां मे कोरोना पाजिटिव का पहला मामला पाया गया । मौके पर एस डी एम खजनी विपिन कुमार ए क्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण एइंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शुक्ल एहल्का लेखपाल विश्वजीत शाही एमौक़े पर पहुँच कर छताई एधुव्हां ए कटघर को आंशिक सील किया गया ।
बतात्ते चले गोरखपुर जनपद का खजनी क्षेत्र धुव्हां ग्राम सभा मे मेवा लाल पुत्र बहादुर कनौजिया बीते 13 मई को अहमदाबाद से बस्ती ट्रेन से पहुँचा।वहां थर्मल चेकिंग हुआ उसके बाद मुरारी इंटर कालेज में जांच हुआ । लास्ट में बस से उतरते ही द्रोपदी देवी में थर्मल चेकिंग हुआ । उसके बाद मेवा लाल की तबियत बिगड़ते लगी एसरकारी हास्पिटल न जाकर सतुआभार स्थित बंगाली डाक्टर के वहां पहुँचा वहां कुछ दवाएं लेकर घर आया । 17 मई को दोपहर में हालत फिर बिगड़ गयी । प्रधान प्रतिनिधि सतीश उपाध्याय तत्काल डाक्टर से सम्पर्क किये । तुरन्त एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया । सुबह कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि पर गाँव मे हड़कम्प मच गया । मौके पर एस पी साउथ विपुल श्रीवास्तव ए एस डी एम विपिन कुमार एक्षेत्राअधिकारी योगेंद कृष्ण नारायण सहित इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शुक्ला एहल्का इंचार्ज अरविंद यादव एमय खजनी पुलिस स्टॉप गाँव मे पहुँचे । छताई एधुव्हां आंशिक कटघर पूरी तरह सील कर दिया गया । पुलिस प्रसासन तीन ग्राम सभा के प्रधान व प्रतिनिधि सतीश उपाध्याय एदूधनाथ मौर्य ए विजय कुमार सिंह के सहयोग से ब्यक्ति के वास्तविकता का अवलोकन किया गया । बताया गया कोरोना पीड़ित दो दिन पूर्व साँस लेने से तकलीफ हुई खांसी बुखाए तेज हुआ । परिवार वाले मामले को छुपाए रहे । सतुआभार बंगाली डाक्टर के वहाँ दवा लेकर चला फिर हालत बिगड़ी तब प्रधान प्रतिनिधि सतीश उपाध्याय को बुलाया गया । जिनके सहयोग से खजनी पी एच सी पर सूचना हुआ । बामुस्कक्त खजनी प्रभारी सक्रिय हुए । एम्बुलेंस से मेडिकल ले जाया गया । मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा बंगाली डाक्टर को कोरेंटाइन किया गया क्षेत्राधिकारी ने उक्त डाक्टर पर कार्यवाही करने के लिए इंस्पेक्टर खजनी को आदेशित किये ।