एंटी कोरोनावायरस वैक्सीन.दूर या पास

ब्रह्मदेव मिश्र।  
एंटी कोरोनावायरस वैक्सीन.दूर या पास
कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए विश्व के कई देशों द्वारा वैक्सीन तैयार करने का भगीरथ प्रयास जारी है।जिनमें मुख्यतः निम्न पहलुओं पर काम चल रहे हैंर.
’चमगादड़ ओं में पाई जाने वाली एंटीबॉडी द्वारा.चमगादड़ लगभग 1500 वायरसों का वाहक होता है फिर भी इनके सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता इसीलिए इन्हें ष्वायरस बंब कहते हैं।
’ह्यूमन ट्रायल.इसके अंतर्गत इंसान का रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत किया जाता है।
’जेनेटिक स्ट्रक्चर का बदलाव करके।
इस क्षेत्र में अमेरिका के अलावा इजराइल द्वारा भी कोरोना वायरस वैक्सीन तैयार करने में बड़ी सफलता का दावा अभी हाल में किया गया।इजराइल का प्रसिद्ध डिफेंस इंस्टीट्यूट 1952 में स्थापित हुआ जिसे हर तरह के हथियारों के साथ जैविक हथियारों के तोड़ के आविष्कार में भी महारत हासिल है।
अपने देश भारत वर्ष के हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BABIL) ने भी इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च(ICMR) से मिलकर COVD-19 की बाइक सीन बनाने में इस दौड़ में शामिल है।यहां इस कंपनी की सफलताओं के अच्छे खासे रिकॉर्ड पर दृष्टि डालना आवश्यक है.
1-र्ष 1996 में भारतीय वैज्ञानिक डॉ कृष्णा एल्ला द्वारा भारत बायोटिक की नींव रखी गई।डॉक्टर छल्ला ही इस कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टर हैं।यह कंपनी अब तक 160 से अधिक पेटेंट करा चुकी है।
2- रत बायोटिकए एशिया पेसिफिक के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में से एक है।
3- नफ्लुएंजा ी1 द1 वायरसए जीका वायरसए वैक्सिंग बनाने का शानदार रिकॉर्ड रहा और बिल गेट्स द्वारा भी इस कंपनी को कई बार आर्थिक मदद दी जा चुकी है।
4-रत बायोटेकए कोरियन फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (KFDA) सीआईडी टावर अप्रूव होने वाली देश की पहली कंपनी है।
5- 1998 में भारत बायोटेकए सीजीएम क्लोराइड रहित हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन बनाने वाली देश की पहली कंपनी है और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने लांच किया था।1 वर्ष बाद ही कंपनी की इस वैक्सीन बनाने की क्षमता 100 मिलियन हो चुकी थी।
6- भारत बायोटेक में 2006 में रेबीज की वैक्सीन बनाया और RABIRIX नाम से लांच किया है क्रोमेटोग्राफी कली प्यूरीफाइड वैक्सीन अबष् " IDIRAB "ष्नाम से उपलब्ध है।
7- 2007 में कंपनी ने इनफ्लुएंजा टाइप बी की वैक्सिंग बनाया जो भारत में पहला था।
8- 2009 में कंपनी ने पेंटावेलेंट कांबिनेशनल वैक्सिंग बनाया जिसे पांच श्रेणियों के साथ"COMVAC-5" ष्नाम से लांच किया जो डिप्थीरियाए टिटनसए परट्यूसिसए हेपेटाइटिस बी और हिमोफिलस इनफ्लुएंजाए टाइप. बी नामक पांच बीमारियों के टीके हैं।यह कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है।
9-2010 में h1 n1 स्वाइन फ्लू वायरस के ली भारत की पहली सेल कल्चर बेस्ड वैक्सिंग तैयार किया।
10-2013 में टाइफाइड दुनिया की पहली क्लिनिकली प्रूवन वैक्सीन"TYPBAR -TVC"ब्ष्लांच किया।
डॉक्टर कृष्ण एल्ला के अनुसारष्हमें इस बात पर गर्व है कि हम पूरे देश के लिए जरूरी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और  ICMR और  NIV के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।हम इसे सफल बनाने और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने में अपना पूरा योगदान देंगे।