छोटे नगरों व ग्रमीण अचल के शसक्तीकरण पर निर्भर होगा कोरोना का भावी जग
कोरोना संकट में बड़े व्यापार की अपेक्षा कृषि, पशुपालन जैसे छोटे व्यापार को प्रमुखता देने की है जरूरत🏹
नन्द मोहन (एन. के)
"आने वाले समय मे कोरोना को गांवों में फैलने से रोकने सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। साथ ही देश की 'आर्थिक लाइफ लाइन' ग्रमीण क्षेत्रो को मजूबत बनाना। क्योंकि कोरोना की आखिरी जंग काफी भयावह मोड़ पर पहुच रही हैं। जिसका प्रमुख कारण है कोरोना का नगरीय अंचल से ग्रमीण अंचल में प्रसार।"