वैश्विक बंदी के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए कराई गयी ई-एप लिंक के माध्यम से शिक्षा की व्यवस्था
जनपद बस्ती, महादेवा - विकास खंण्ड बनकटी के एस. डी. एस. पब्लिक स्कूल ने भी लॉक डाउन के दौरान विद्यालय द्वारा बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन हेतु तैयारियां शुरू कर दी हैं, महामारी के कारण वैश्विक बंदी के चलते छात्रों के पढ़ाई पर प्रभाव न पड़े इस को ध्यान में रखते हुए स्कूल के प्रबंधक अजय उपाध्याय ने बताया कि अभिभावकों के व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से शैक्षिक ई ऐप का लिंक भेजा जा रहा है ,एस डी एस विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने मे विद्यालय के शिक्षक विपिन मिश्रा ,रूद्र अभिषेक ,मनोज श्रीवास्तव , प्रतिमा दूबे , दिनेश पाठक, अनिल तिवारी ,संजय सिंह और राम अशीष सर का विशेष योगदान है ,
तथा विशेष सफलता का श्रेय सतीश उपाध्याय एवं गिरजेश शुक्ला को जाता है , सतीश बताते हैं कि बच्चों को विषयवार होमवर्क भी व्हाट्सएप के माध्यम से दिया जाएगा , साथ ही साथ विषय वार अध्यापकों के लेक्चर का वीडियो भी एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं , यदि अभिभावक भी अपने बच्चों के ज्ञानर्जन में सहयोग करेंगे तो शत-प्रतिशत सफलता हमें अवश्य मिलेगा
क्लास 10th की छात्रा और वर्तिका का कहना है कि मैंने विद्यालय द्वारा दिए लिंक एप द्वारा पढ़ाई शुरू कर दी है जिससे आने वाले बोर्ड एग्जाम की चिंता समाप्त हो गया है ।
क्लास 10th की छात्रा राज किरन बताती हैं कि ऐप के माध्यम से वीडियो लेक्चर द्वारा अब समय व्यर्थ नहीं हो रहा है, और घर बैठे सुगमता से पढ़ाई भी हो जा रही