सीतापुर  : सुर्खियों में रह चुका आयुर्विजन मेडिकेयर हॉस्पिटल,आखिर! कब होगी अवैध चिकित्सालयो पर कार्यवाही।

सीतापुर  : सुर्खियों में रह चुका आयुर्विजन मेडिकेयर हॉस्पिटल,आखिर! कब होगी अवैध चिकित्सालयो पर कार्यवाही।
महमूदाबाद ( सीतापुर) पैंतरे बाजी करने में माहिर हैं आर्युविज़न मेडिकेयर हॉस्पिटल।आपको बता दें कि थाना थानगांव के ग्राम सीफतपुर कोड़र निवासी रामकुमार अपनी पत्नी रामकुमारी की डिलीवरी हेतु ग्राम बन्दीपुरवा थाना रामपुर मथुरा निवासी डॉ0जगजीवन के यहां ले गया था जहाँ जगजीवन ने महमूदाबाद के शेरापुर मार्ग पर स्थित आयुर्विजन मेडिकेयर हॉस्पिटल अपनी गाड़ी से ले गये, जहां इलाज के दौरान राजकुमारी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।जिसके उपरांत राजकुमारी की हालत काफ़ी खराब होतो आयुर्विजन हॉस्पिटल के डॉक्टर व रामजीवन ने राजकुमारी को लखनऊ इलाज के लिए ले गये।जहां इलाज के दौरान पीड़िता की लखनऊ में मौत हो गई।जिसको लेकर रामकुमार ने कोतवाली महमूदाबाद में आयुर्विजन मेडिकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर, लखनऊ में पीड़िता का जहाँ इलाज हुआ व रामपुर मथुरा के डॉ0जगजीवनके खिलाफ काफ़ी रुपया ऐंठने व डॉक्टरों की लापरवाही के चलते राजकुमारी की हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।मुकदमे की खबर सुनते ही संचालक फ़रार हो गया।
आपको बता दें कि पहले भी रह चुका है!चर्चा में,- गत वर्ष नगर पालिका के पीछे यह आयुर्विजन मेडिकेयर हॉस्पिटल संचालित था इस की खबर इंडिया 24×7 लाइव टी वी वा हिंदी दैनिक रास्ट्रराज्य में प्रकाशित हो चुकी थी जिसकी लगातार उपजिलाधिकारी अमित भट्ट को सूचना मिल रही थी कि यह हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित है।जिसका किसी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है जिसकी जाँच डिप्टी सीएमओ व उपजिलाधिकारी ने की थी और सूचना सत्य मिलने पर अस्पताल को सीज किया गया था।उसके बाद अस्पताल संचालक ने यह अस्पताल सुभाष नगर में भी खोला थाऔऱ अब तीसरी बार (उपरोक्त) जगह पर संचालित है।जहाँ पर अस्पताल के लगे बोर्ड में आईसीयू/एनआईसीयू,ओपीडी, नॉर्मल डिलीवरी आपरेशन, ऑक्सीजन सुविधा,जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग,जनरल सर्जरी, नेमबुलाजेशन, हाइड्रोसील व हर्निया एवं पित्त की पथरी का ऑपरेशन,बच्चेदानी का ऑपरेशन आदि तमाम सारी सुविधाओं का बोर्ड लगा कर गरीब लोगों से रुपये ऐंठने का काम किया जा रहा है।