सरकार द्वारा खत्म किए गए भक्तों का खुलकर विरोध कर रहा राज्य संपत्ति विभाग का मोटर चालक संघ

सरकार द्वारा खत्म किए गए भक्तों का खुलकर विरोध कर रहा राज्य संपत्ति विभाग का मोटर चालक संघ


लखनऊ । जहां पूरे भारत में  कोरोनावायरस वैश्विक बीमारी के चलते सभी निजी व सरकारी संस्थाओं ने अपनी जरूरत के हिसाब से राज्य व केंद्र सरकार को अपनी तरफ से आर्थिक मदद की है वही उत्तर प्रदेश सरकार ने कई सरकारी संस्थाओं में मिलने वाले भत्तों को जुलाई 2021 तक समाप्त कर दिया गया है वही सरकारी संगठनों ने इसका खुल कर विरोध किया है। राजधानी के राज्य संपत्ति विभाग मोटर चालक संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह व मंत्री राम शंकर, उपाध्यक्ष अजय प्रकाश वर्मा ने बताया की राज्य संपत्ति विभाग के मोटर चालकों की ड्यूटी मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री,व राज्य के अनेकों मंत्रीयो के यहां राज्य मंत्री,आयोगों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं शासन के अधिकारियों एवं राज्य सरकार के लखनऊ में आने वाले अतिथियों के साथ रहती है। 
कोरोना वायरस जैसी महामारी में भी राज्य संपत्ति विभाग मोटर चालक संघ के चालक निरंतर ड्यूटी करते रहते हैं , जिसके दृष्टिगत कोरोना वायरस सम्मान/प्रोत्साहन भत्ता देने के बजाय शासन द्वारा जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ता एवं अन्य भक्तों को काटकर चालकों को हतोत्साहित कर दिया है,जिसके कारण चालकों में अत्यधिक रोष उत्पन्न हो गया है।
और वो इसका पुरजोर विरोध करती है।