सभी एसपी-एसएसपी हॉट स्पॉट इलाकों में सख्ती से कराएंगे पालन: डीजीपी
लॉक डाउन के दौरान जिन जिलों के हाट्स्पॉट इलाक़े/ मुहल्ले जो सील किये गए उनमें मीडिया कर्मियों का कवरेज के लिए प्रवेश भी प्रतिबंधित हैं। लेकिन इन इलाकों में जो मीडिया कर्मी और जो आवश्यक वस्तुओं से जुड़े लोग यदि निवास करते हैं उनके काम पर आने जाने की अनुमति रहेगी।