नेपाल से सटे श्रावस्ती में कोरोना से हुई पहली मौत

नेपाल से सटे श्रावस्ती में कोरोना से हुई पहली मौत


बेटा भी हुआ संक्रमित,परिवार में छाया मातम


श्रावस्ती। भारत नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जिले के 79 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की एसजीपीजीआई में मौत हो गयी।वृद्ध को दो दिन पहले निजी हॉस्पिटल से पीजीआई भेजा गया था। निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 24 अप्रैल को एसजीपीजीआई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।गौरतलब हो 79 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मरीज किडनी  रोग से भी पीड़ित था।उनके बेटे ने 22 अप्रैल को राजधानी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद रविवार दोपहर को वृद्ध की मौत हो गई।सूत्रों की माने तो वृद्ध की मौत के बाद उसके शव को पैकिंग कराकर एम्बुलेंस से प्रशासन को सौंप दिया गया है। गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।उल्लेखनीय है डीएम व एसपी लगातार हॉटस्पॉट क्षेत्र का दौरा कर रहे है।पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है।अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस कुल चार है।सभी पॉजिटिव मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री और किन किन लोगों के संपर्क में आये उन सबकी जांच करायी जा रही है।कोरोना पॉजिटिव वृद्ध मरीज थाना भिनगा के विकासखण्ड सिरसिया के लक्ष्मनपुर बाजार का निवासी था।