महिला को छोड़ सभी की रिपोर्ट निगेटिव

महिला को छोड़ सभी की रिपोर्ट निगेटिव
……
अयोध्या। महिला छोड़ सभी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव ।राम नगरी अयोध्या के लिए राहत भरी खबर। तीन दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव मिली गर्भवती महिला के परिवार व संजाफी हॉस्पिटल के डॉक्टर व सभी स्टाफ की रिपोर्ट आई नेगेटिव। सभी 44 रिपोर्ट आई नेगेटिव। गर्भवती महिला मिली थी कोरोना वायरस पाजिटिव। सुल्तानपुर में की गई है आइसोलेट। 4 दिन पूर्व संजाफी हॉस्पिटल में इलाज के लिए गई थी महिला। हॉस्पिटल ने कराया था कोरोना टेस्ट। हॉस्पिटल के डॉक्टर व सभी कर्मचारी शहर के तिरुपति होटल में किए गए हैं क्वॉरेंटाइन । महिला का सुल्तानपुर मे चल रहा है उपचार