लॉक डाउन होने के बाद भी पीलीभीत के ट्रांस क्षेत्र में चल रहा मिट्टी खनन

 


लॉक डाउन होने के बाद भी पीलीभीत के ट्रांस क्षेत्र में चल रहा मिट्टी खनन


पीलीभीत । प्रधानमंत्री के देशव्यापी लॉक डाउन के आवाह्न के बाद से प्रशासनिक अमला लॉक डाउन का पालन कराने मैं व्यस्त है अधिकारियों के व्यस्त होने के बाद ट्रांस क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं।
कोविड-19 के दृष्टिगत लगातार बरती जा रही सख्ती के बावजूद भी हजारा थाना क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद भी खनन पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने के साथ ही बगैर मास्क के यह खनन माफिया फर्राटा भर रहे हैं। हजारा थाना क्षेत्र के ग्राम गौतमनगर,कबीरगंज में खनन माफियाओं द्वारा लगातार मिट्टी का खनन किया जा रहा है।यह खनन माफिया खेतों में मौजूद उपजाऊ मिट्टी को निकाल कर जरूरतमंदों को महंगे दामों में बेचकर चांदी काट रहे हैं। मिट्टी खनन की तालियां ट्रांस क्षेत्र के गांव में दिन में बैखोफ होकर दौड़ई जा रही हैं। कार्रवाई ना होने की वजह से यह खनन माफिया दिन में खनन करने में कोई गुरेज नहीं कर रहे है।