जुबलीगंज में डीएम व एसपी की देख-रेख में सम्पन्न हुआ माॅक ड्रिल
बहराइच । शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कोविड-19 के संभावित संक्रमण को रोके जाने एवं इसके प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष प्रभाव के बचाव के दृष्टिगत कन्टेनमेन्ट प्लान तैयार करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद नानपारा अन्तर्गत मोहल्ला जुबलीगंज में माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जनपद बहराइच में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोई भी पाजीटिव केस नहीं है। भविष्य में यदि किसी क्षेत्र में कोई पाजीटिव केस पाया जाता है तो उस क्षेत्र में किस प्रकार से एरिया को सील्ड कर पाज़िटिव व्यक्ति को बाहर निकाल कर उस क्षेत्र की पूरी कम्युनिटी को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जाने वाली सम्पूर्ण कार्यवाही की तैयारी के लिए माॅक ड्रिल किया गया। माॅक ड्रिल में सभी सम्बन्धित अधिकारी व इस कार्य के लिए गठित टीमें मौजूद रहीं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह ने बताया कि कन्टेनमेन्ट प्लान अन्तर्गत संचालित माॅकड़िªल में 1050 परिवारों को 22 टीमों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण टीमों के कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु 03 सेक्टर सुपरवाइज़र्स को तैनात किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र द्वारा बताया गया कि 12 स्थानों पर सीमाओं को सील कर दिया गया है तथा ध्वनिविस्तारक यंत्र के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। मुख्य प्रवेश द्वार से गुज़रने वाले प्रत्येक वाहन को सेनेटाइज़ किया जा रहा है एवं स्वास्थ्य टीम द्वारा आने-जाने वाले लोगों का रिकार्ड भी रखा जा रहा है। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद नानपारा ने बताया कि प्रत्येक 02 टीम पर 01 स्प्रे मशीन एवं टैंकर के माध्यम से प्रत्येक घर एवं सार्वजनिक स्थलों को ब्लीचिंग पाउडर के घोल से सेनेटाइज़ कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी सम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि माइक्रोप्लान में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन, वार्ड मेम्बर एवं अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों का भी नाम एवं मोबाइल नम्बर रखा जाय और अनका भी अपेक्षित सहयोग लिया जाय। सम्भु कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि टीम के सभी सदस्य ध्वनिविस्तारक यंत्र के माध्यम से दिये जाने वाले सन्देश को पहले से ही लिखकर बोलने एवं आडियो क्लिप बनाकर अभ्यस्त हो लें। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान टीम द्वारा प्रत्येक घर पर चाॅक से मार्किंग भी की जाय।
जिलाधिकारी सम्भु कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ‘‘आरोग्य सेतु ऐप’’ के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत ऐप डाउनलोड कराएं तथा सभी टीमों के सदस्य एक साथ अपने निर्धारित क्षेत्र में जाये। फील्ड में जाते समय सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का सही तरीके से अनुपालन करने के साथ ही टीम के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का समुचित अनुपालन भी सुनिश्चित किया जायेगा।