जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पुष्टि होने से प्रशासन में मचा हड़कंप
श्रावस्ती। कोविड 19 का कहर नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जनपद में दूसरे दिन भी जारी रहा। जिले में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया।डीएम व एसपी लगातार हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा कर रहे है।अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या चार हो गयी है।सभी पॉजिटिव मरीजो की ट्रेवल हिस्ट्री और किन किन लोगों के संपर्क में आये है सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।जिले में आज मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज थाना भिनगा के विकासखण्ड सिरसिया के लक्ष्मनपुर बाजार का निवासी है जिसकी तस्दीक ज्वाला गुप्ता पुत्र महादेव प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है। बताते चले कि जिले के लोग दो दिन पहले सुकून की जिंदगी जी रहे थे तथा लॉक डाउन अवधि में अपना जीवन यापन कर रहे थे। दो दिनों में 04 केस कोरोना पॉजिटव मिलने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अमलो में हड़कम्प मचा हुआ है।आनन फानन में संदिग्ध लोगों की धर पकड़ चालू भी है।आज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर उस क्षेत्र को हॉट स्पॉट बना दिया गया है। आज बनाए गए हॉट स्पॉट क्षेत्र में ग्राम संग्रामगंज से ग्राम परसिया,ग्राम परसिया से ग्राम लालपुर चौराहा,लालपुर चौराहा से ग्राम बल्दीडीह, ब्लदीडीह से ग्राम संग्रामगंज ग्राम तक के मध्य क्षेत्र को हॉट स्पॉट/कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।इन हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सील किए गए इलाकों में पूरी तरह होम डिलीवरी होगी।स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डिलीवरी वाले कर्मचारी ही इन इलाकों में जा पाएंगे।यहां पर कम्प्लीट लॉकडाउन लागू करवाया जाएगा।इन इलाकों का कोई भी व्यक्ति ना ही यहां से बाहर जा पाएगा, और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति इन इलाकों में एंट्री पा सकेगा, यानी पूरी तरह से आवाजाही रोकी जाएगी।इस दौरान फायर सर्विस की गाड़ियां इलाके को सेनेटाइज करेंगी।सील किए गए पूरे इलाके में बैरियर लगाए जाएंगे और मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी इलाके की निगरानी करेंगे।