जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने लाक डाउन का लिया जायजा
अयोध्या।
जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने लाक डाउन का लिया जायजा।चौक, फतेहगंज, नाका, डाभासेमर, मोतीनगर मसौधा, मोदहा व कई अन्य क्षेत्रों का किया भ्रमण। लाक डाउन पर जिलाधिकारी अनुज झा का बयान। बहुत अच्छी तरीके से लाक डाउन का पालन कराया जा रहा। कल कुछ शिकायत मिली थी।जिन दुकानों का समय निर्धारित था उससे पहले वह दुकान खोल रहे थे। ऐसी भी दुकाने खुल रही थी जिनको नहीं थी अनुमति।की गई सख्ती। निर्धारित समय के लिए ही खुलेगी दुकाने।किराना व मेडिकल स्टोर करेंगे होम डिलीवरी। जिन दुकानदारों को किया गया है एलाऊ वह अपनी दुकान के सामने होम डिलीवरी का नंबर का करे डिस्प्ले।दवा के लिए फुल प्रिसक्रिप्शन वालों को मिलेगी दवा होम डिलीवरी। इक्का-दुक्का दवा लेने वाले ही दुकान पर जाएं।रिटेल की दुकान 10:00 से 2:00 बजे तक व थोक की दुकान खुलेगी 2:00 बजे से 6:00 बजे तक।लोगों से अपील।लाक डाउन की व्यवस्था का करें पालन-अनुज झा डीएम अयोध्या
जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने लाक डाउन का लिया जायजा