जांच के लिए भेजी गई 36 लोगों की जांच रिपोर्ट भी आई नेगेटिव

जांच के लिए भेजी गई 36 लोगों की जांच रिपोर्ट भी आई नेगेटिव






 

अलीगढ़। (संवाद सूत्र) डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया है कि कासगंज में पाए गए कोरोना पॉजिटिव के सासनी गेट स्थित शुभम ऑटोमोबाइल दुकान मालिक सहित 36 लोगों की कोरोना की जांच कराई गई जिसमें से सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। डीएम ने इस पर खुशी व्यक्त की है और कहा है कि जनपदवासियों के लिए एक और राहत भरी खबर है। उन्होंने फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें सुरक्षित रहें।

 

 

 

एएमयू वीसी के नाम से शिक्षकों को भेजा मेल, एसएसपी से हुई शिकायत

 

अलीगढ़। (संवाद सूत्र) एएमयू के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमे आरोप है कि अज्ञात लोगों द्वारा एएमयू वीसी के नाम से एएमयू शिक्षकों को गलत संदेश एवं मेल भेजे गए हैं। एएमयू रजिस्ट्रार ने मांग की है कि अज्ञात लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

 

भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने छर्रा विधायक से की वीडियो कांफ्रेंसिंग

 

अलीगढ़। (संवाद सूत्र) लॉकडाउन में गरीबों की मदद और अच्छे तरीके से करने के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने विधायको से वीडियो कांफ्रेंसिंग की। छर्रा विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह गरीबों की मदद लगातार करते रहे हैं। किसी गाँव से किसी के बीमार होने की सूचना मिलती है तो वह अपनी गाड़ी भेजकर मरीज को हॉस्पिटल तक भिजवा रहे हैं। इसके अलावा भी जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जा रही है।

 

 

कोल तहसील बार एसोसिएशन के सहयोग से हैरी एस्ट्रोनोमी क्लब ने गरीबों को बांटे खाने के पैकेट

 

अलीगढ़।  (संवाद सूत्र) हैरी एस्ट्रोनोमी क्लब ने शुक्रवार को बरौला बाई पास औद्योगिक क्षेत्र के निकट की गरीब आबादी में और काशीराम आवास योजना के आवासों में रह रहे परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किए। इस कार्य मे चन्द्र प्रकाश दिवाकर अधिवक्ता एवम् सचिव कोल - तहसील बार एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष/संयोजक संजय खत्री ने बताया कि जनपद अलीगढ़ के सभी सामाजिक संस्थाएं  प्रधानमंत्री  के दिए दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी सुरक्षा बढ़ाते हुए, वितरण कार्यक्रम को यथावत जारी रखें और जनता के बीच भी दूरी को लेकर जागरूकता बढ़ाएं। हैरी संस्था के प्रवक्ता रंजन राना ने बताया कि आज से दिल्ली के साथ साथ नोएडा में भी कार्यकर्ताओं द्वारा राहत कार्य शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर जयकिशन दीक्षित, दुष्यन्त कुमार, मनीष सारस्वत, समीर ठाकुर,देश दीपक,राहुल सिंह,दिलीप कुमार, अभिषेक भोला व संजीव खत्री उपस्थित रहे।

 

अलीगढ़ लेडीज क्लब ने प्रधानमंत्री राहत राहत कोष में दिया 75 हजार का दान

 

अलीगढ़। (संवाद सूत्र) कोरोना से बचाव के लिए अलीगढ़ लेडीज क्लब के पदाधिकारियों रूपम अग्रवाल, अनीता मित्तल, मधु गुप्ता, पूजा सोमानी, नीरा सिंघल, मीनाक्षी जैन ने 75 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया। लेडीज क्लब की पदाधिकारियों ने डीएम चंद्रभूषण सिंह को 75 हजार रुपए का चेक सोंपा। डीएम ने इस मौके पर कहा कि इनके द्वारा की गई आर्थिक मदद सराहनीय एवं अनुकरणीय है।