बेसहारा जानवरों का सहारा बना एमआरएसपी सेवा समिति
लखनऊ । अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन में स्थिति लेखपार्क में पिछले (2009 से ) कई सालों से 9 बतखें पाल कर रखे थे। पिछले 22 दिनों से कोरोनो लोक डाउन के चलते ये बतखें भी अपने कमरे में बंद थी। एम आर एस पी सेवा समिति के संज्ञान में आने पर इस तरफ ध्यान दिया। वहा जाने पर पता चला की बतखों ने इस बीच 11 बच्चो को जन्म दिया। प्रदीप कुमार पात्रा संयोजक समिति ने अपने साथ त्रितु सचिव मिलनी क्लब के साथ जा कर, सभी बतखों को उनके कमरो से बाहर निकाला व खाने को लइया, चना दिया। करीब 1 घण्टे तक उनके साथ रह कर खूब घूमने दिया। ये भी पता चला कि पहले ये बहार घूमते थे, लेकिन बीच बीच मे डॉग्स लेखपार्क में आ जाते हैं तथा इन बतखों पर हमला भी कर देते हैं। इस लिये इन्हें कमरे से बहार नही निकलते हैं क्योंकि लॉक डाउन के चलते स्टाफ भी इन दिनों नही आ पा रहा हैं। कारण पूछा तो पता चला कि प्रसाशन करोड़ों की लागत से बने पार्क को अब बन्द करना चाहती है, इस लिये स्टाफ को पहले हटा दिया गया है अब इन बतखों को भी हटाने का मन बना रहा है, जो कि एनिमल एक्ट 1960 के विरुद्ध भी है।