बलिया : कोरोना योद्धाओं की चहुंओर हो रही प्रशंसा
कोरोना रूपी अदृश्य वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक दिया है। शहर से लेकर गांव तक गरीब और निराश्रितों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के अभियान को सफल बनाने के लिए जीन-जान से जुटे हैं। वहीं मेडिकल स्टॉफ अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभा रहा है। कोरोना से दो-दो हाथ करने वाले ऐसे योद्धाओं की फेहरिश्त काफी लम्बी है। लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी अधिकारी व मेडिकल स्टॉफ हैं जिनकी लोग दिल खोल कर प्रशंसा कर रहे हैं।
वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रुम की अहम किरदार सदर तहसील की नायब तहसीलदार जया सिंह भी हैं। लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही लगातार वे अपने कर्तव्यों का अहर्निश निर्वहन कर रही हैं। पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय से इस कार्य में जुटी जया सिंह ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा से सबको प्रभावित किया है। एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के आदेश को शिरोधार्य करते हुए न सिर्फ सौंपी गई जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दे रही हैं बल्कि गरीबों के प्रति उनकी सहानुभूति ने इंसानियत की एक नई मिशाल भी कायम की है। शुरुआती दिनों में जया सिंह ने क्षेत्र में घर-घर जाकर जरुरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट, खाद्यान्न, सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराया तो बाद में नगर से सटे आधा दर्जन से अधिक क्वारंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी संभाल ली। लॉकडाउन में गरीबों को रोजमर्रा के सामानों उपलब्ध कराने व एकांतवास में रखे गये संदिग्धों को खाद्य सामग्री से लगायत जरुरत की सामग्री पहुंचाकर लोगों की खूब सहानुभूति भी बिटोर रही हैं।
बलिया : कोरोना योद्धाओं की चहुंओर हो रही प्रशंसा