बहराइच : शिक्षा के साथ खाद्यान्न वितरण भी कर रहीं शिक्षिका
खुटेहना (बहराइच)। प्राथमिक विद्यालय बेलवा पदुम की प्रधान शिक्षिका मिसाल बन गई हैं। लॉकडाउन के बाद से विद्यालय में पढ़ रहे गरीब बच्चों अभिभावकों व क्षेत्रीय गरीब बीस लोगों को प्रतिदिन पंद्रह दिन का राशन शिक्षिका दे रही हैं।शिक्षिका प्रीती मिश्रा के इस कार्य को लेकर गरीब तबके के लोगों में चर्चा है।विज्ञापनव्यक्तिगत खर्चे से बांटे जा रहे राशन के बीसवें दिन लालपुर न्याय पंचायत की नब्बे रसोईयों सहित 125 गरीब महिलाओं को दस-दस दिन के लिए राशन, तेल, मसाला सब्जी व दाल बांटी गई। प्रधान शिक्षिका ने बताया कि अभी जितने दिन लॉकडाउन चलेगा हर दिन बीस गरीब परिवारों को राशन पहुंचाने का दायित्व निभाती रहेंगी। उनके पति पूर्व छात्रनेता समय प्रसाद मिश्रा भी समाज के लिए आदर्श बन गए हैं।
लॉकडाउन रहने तक एक समय भोजन का व्रत लेकर प्रतिदिन एक गरीब परिवार को भोजन करा रहे हैं। इस दंपती के निर्णय से समूचे क्षेत्र में इनकी खासी चर्चा हो रही है। करीब सवा सौ गरीब महिलाओं को खाद्यान्न प्रधान शिक्षिका ने वितरित किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय पूरेकाली मिश्र, प्राथमिक विद्यालय इमिलियागंज, प्राथमिक विद्यालय झाला, प्राथमिक विद्यालय अमदापुर, प्राथमिक विद्यालय बनकटा, प्राथमिक विद्यालय काली मिश्र पुरवा आदि में वितरण किया
बहराइच : शिक्षा के साथ खाद्यान्न वितरण भी कर रहीं शिक्षिका