अयोध्या की सभी सरकारी शराब की दुकानें होंगी सील
170 पेटी देशी शराब चोरी की घटना के बाद प्रशासन ने लिया फैसला
अयोध्या। लॉक डाउन के दौरान शराब की अवैध बिक्री को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिले में स्थित सभी सरकारी शराब की दुकानों को सील करने का आदेश दिया गया है। प्रशासन के आदेश पर आबकारी महकमे ने कार्रवाई शुरू भी कर दी है। जिले में सरकारी ठेकों से चोरी छुपे शराब बिक्री की कई शिकायतें प्रशासन के सामने आई थीं। गत दिनों एक लाइसेंसी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद आबकारी के मालखाना गोदाम से 170 पेटी देशी शराब चोरी होने की घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। प्रशासन ने इसके बाद कड़ा कदम उठाते हुए जिले की सभी सरकारी देशी, विदेशी मदिरा एवं बीयर की दुकान और मॉडल शॉप को अग्रिम आदेश तक सील करने का निर्णय लिया है। जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार लाल ने बताया कि सरकारी शराब की सभी दुकानों को सील कराया जा रहा है। अधिकांश दुकानें सील भी हो चुकी हैं।अभी जांच जारी है।