अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास आमरण अनशन पर बैठे ।

अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास आमरण अनशन पर बैठे ।
महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतो की हत्या पर अयोध्या के संत आक्रोशित।आक्रोशित संतों ने की दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग। हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास बैठे धरने पर।जूना अखाड़े के संत की हत्या पर न्याय की गुहार।11 बजे से शुरू किया धरना।हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में शुरू किया धरना।केंद्र सरकार से की मांग आरोपियों के साथ घटना पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर भी दर्ज हो हत्या का मामला।