अयोध्या। 27 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे कोर्ट। चीफ जस्टिस ने लगाई रोक।कल 20 अप्रैल से कोर्ट खोलने का हुआ था आदेश। कोरोना को देखते हुए चीफ जस्टिस ने 27 अप्रैल तक किया स्थगित।
अयोध्या। परिवहन निगम की बस कोटा से छात्र छात्राओं को लेकर पहुंची अयोध्या।26 छात्र छात्रा कोटा से पहुंचे अयोध्या।राजकीय इंटर कालेज में हो रही थर्मल चेकिंग व ब्लड सेम्पलिंग।अधिकारी की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग कर रही चेकिंग।सीओ सिटी अरविंद चौरसिया,सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश मौजूद।