सिद्धार्थनगर जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अपर सांख्यिकी अधिकारी पर विभाग की एक महिला अधिकारी ने छेडख़ानी का आरोप

गोरखपुर,  सिद्धार्थनगर जिले के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अपर सांख्यिकी अधिकारी पर विभाग की एक महिला अधिकारी ने छेडख़ानी का आरोप लगाया है। शिकायत पर डीएम ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है।


जांच टीम गठित, एक सप्‍ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश


जिलाधिकारी की जांच टीम में सीएमओ डा. सीमा राय, सीएमएस डा. रोचस्मति पांडेय, एसडीएम सदर उमेश चंद्र निगम व सहायक निदेशक मत्स्य पुष्पा रानी शामिल हैं। जांच टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है।


विरोध करने पर दी धमकी


महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को वह विभागीय कार्य से कार्यालय में बैठ कर सूचना तैयार कर रहीं थीं। इसी दौरान अपर सांख्यिकी अधिकारी बी. राम आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़खानी की। विरोध करने पर धमकी देने लगे।


बोले अपर सांख्यिकी अधिकारी


उधर अपर सांख्यिकी अधिकारी बी. राम का कहना है कि महिला अधिकारी मेरी कुर्सी पर बैठीं थीं। मैने बस इतना कहा कि कम से कम मेरी कुर्सी पर आपको नहीं बैठना चाहिए था। इसके बाद वह धमकी देते हुए कमरे से बाहर निकल गईं। जांच में दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।


जांच रिपोर्ट के अनुसार होगी कार्रवाई


इस संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि महिला अधिकारी ने विभागीय अधिकारी पर छेडख़ानी का आरोप लगाया है। इसके लिए जांच टीम गठित कर दी गई है। संबंधित की संलिप्तता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।