डॉ. कुमार विश्वास गोरखपुर आठ फरवरी को आएंगे


महात्मा गांधी पीजी कॉलेज का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह आठ और नौ फरवरी को मनाया जाएगा। आठ फरवरी की शाम कवि डॉ. कुमार विश्वास के नाम होगी। जबकि दिन में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार विजेता वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. ओएन श्रीवास्तव एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक प्रो. योगेंद्र नारायण श्रीवास्तव विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कॉलेज का स्मारक और 1000 क्षमता का आडिटोरियम का शिलान्यास कराने की तैयारी है, लेकिन अभी मुख्यमंत्री की ओर से सहमति नहीं मिली है। कॉलेज प्रबंधन के संयुक्त सचिव मंकेश्वर नाथ पांडेय एवं प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज की स्थापना 1969 में हुई थी। गोल्डन जुबली पूरी होने पर नौ फरवरी को एलुमिनाई मीट का कार्यक्रम रखा गया है।

जिसमें 50 वर्ष पुराने करीब 300 छात्र आएंगे। इस दौरान शिक्षकों का सम्मान होगा और वर्तमान व पूर्व छात्रों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि डॉ. कुमार विश्वास के कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। शहर के लोगों के लिए निशुल्क प्रवेश है। निमंत्रण पास प्राचार्य कक्ष से दो फरवरी के बाद प्राप्त किया जा सकता है। गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था एमजी इंटर कॉलेज में की जाएगी।